सलमान को घई ने बताया बच्चा, निर्भया की मां बोलीं-बेटी से मिलते तो जानते रेप का दर्द
|मुंबई. सलमान खान के रेप्ड वुमन वाले बयान का विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को निर्भया की मां ने भी एक्टर के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''अगर वे (सलमान) निर्भया से मिले होते तो उन्हें पता चलता कि रेप विक्टिम की क्या हालत होती है?'' वहीं, एनसीपी की महिला विंग के मेंबर्स ने बांद्रा में सलमान के घर के बाहर विरोध किया। शिवसेना ने भी कहा कि सलमान को अपने बयान के लिए माफी मांगनी ही होगी। बता दें कि एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि सुल्तान की शूटिंग के बाद वे रेप्ड वुमन जैसा फील करते थे। सलमान खान ने इंटरव्यू में क्या कहा था… – सलमान खान ने यह इंटरव्यू सोमवार को मुंबई में दिया। – उन्होंने बताया- “ शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी मेहनत होती थी। वह मेरे लिए काफी मुश्किल था।“ – “ऐसा इसलिए कि मुझे 120 किलो के पहलवान को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था।“ – “कई बार तो उन्हें जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था। ताकि रियल फाइट का फील आए।“ – “शॉट के बाद जब में रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप का शिकार हुई महिला की…