पिता और भाई के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं सैफ की बेटी, देखें PHOTOS
|मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को मंगलवार मुंबई स्थित जिमखाना क्लब में भाई इब्राहिम और पिता के साथ बैड मिंटन खेलते देखा गया। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि हाल ही में ग्रैजुएशन कर इंडिया लौटीं सारा सोमवार को मराठी फिल्म 'सैराट' की स्क्रीनिंग पर भी दिखाई दी थीं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स से चेहरा छुपाने की कोशिश की थी। लेकिन वे पैपराजी से बच नहीं पाई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं मंगलवार को स्पॉट हुए सैफ की बेटी और बेटे की फोटोज…