\’उड़ता…\’ को लेकर सेंसर बोर्ड का बना मजाक, ट्रेंड में आया #UdtaNihalani
|नई दिल्ली/मुंबई. शाहिद-आलिया की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर हंगामा मचा है। सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी और बॉलीवुड डायरेक्टर्स के बीच ठन गई है। निहलानी ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर आम आदमी पार्टी से पैसे लेकर विरोध करने का आरोप लगाया। वहीं, शाम को डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर निहलानी से मांफी की मांग की। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन पर निशाना साधा। बुधवार को हैशटैग #udtanihalani ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। महेश भट्ट ने की इस्तीफे की मांग… – सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से पंजाब शब्द हटाने को कहा है। – फिल्म के कई सीन्स पर कैंची भी चलाई है। बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। – डायरेक्टर मुकेश भट्ट ने निहलानी को तत्काल बोर्ड चीफ के पद से हटाने की मांग की। सोशल मीडिया पर आए ये कमेंट्स @singiskingmanu- 'उड़ता पंजाब' से पंजाब हटाने पर फ़िल्म का बजूद वैसे ही खत्म हो जाएगा, जैसे राहुल के नाम से गांधी। @Anurag_aiims- #UdtaNihalani भक्तों तुम्हारे भगवान ने भी माना है कि पंजाब उड़ रहा है। बंद करो ये सब। @pmtiger- ऐसा लगता है कि निहलानी…