89 कट्स के बाद भी अटकी \’उड़ता पंजाब\’: सेंसर बोर्ड के खिलाफ फिल्ममेकर्स HC में

मुंबई/दिल्ली. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर विवाद जारी है। फिल्म के टाइटल और सब्जेक्ट से पंजाब नाम हटाने और 89 कट्स को सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने वाजिब बताया है। उन्होंने कहा, ''हमारे ऊपर कोई पॉलिटिकल प्रेशर नहीं। जब कोई पूरी फिल्म देखेगा तो उसे कारण का पता चल जाएगा। फिल्म से पंजाब, पॉलिटिक्स और इलेक्शन हटाना ही होगा।'' उधर, फिल्ममेकर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है। क्या कहा निहलानी ने…     – 'उड़ता पंजाब' के फिल्ममेकर्स ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट अब गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करेगा। – वहीं, सेंसर बोर्ड चीफ ने कहा- "मूवी से पंजाब की इमेज को नुकसान हो सकता है।" – "मूवी को लेकर जो भी आपत्तियां थींं, वो लिखित में फिल्ममेकर को दे दी गई हैं।" – "बोर्ड में 9 लोग होते हैं। उनकी सहमति से यह फैसला लिया गया।" – "अगर उन्हें बोर्ड के फैसले से प्रॉब्लम है तो वे कोर्ट में जा सकते हैं।" – "मैं कोई भी पॉलिटिकल बात नहीं करूंगा। मुझ पर कोई दबाव नहीं है।" – "हमने अपने रूल और गाइडलाइन्स के…

bhaskar