किराए की गर्लफ्रेंड बनने का बिजनेस, हर महीने कमाती हैं लाखों रुपए
|न्यूयॉर्क। अमेरिका में प्रोफेशनल एस्कॉर्ट्स सिर्फ किराए की गर्लफ्रेंड बन महीने में साढ़े 13 लाख रु कमा रही हैं। फॉर्मर एस्कॉर्ट रिले केअफ ने उन्हें क्लांट्स के साथ सिर्फ मूवीज देखनी होती हैं। इसके अलावा कुछ क्लाइंट्स सिर्फ टाइम पास के लिए उन्हें हायर करते हैं। उसने कहा कि ये सोच गलत है कि क्लाइंट हमेशा सेक्स की ही डिमांड करता है। फिजिकल सपोर्ट से ज्यादा इमोशनल सपोर्ट जरूरी… – रिले ने बताया कि किसी भी पुरुष के लिए जितनी जरूरी फिजिकल डिजायर है। उससे कहीं ज्यादा जरूरी इमोशनल और साइकोलॉजिकल सपोर्ट है। – एक हायर की गई गर्लफ्रेंड के लिए इवेंट्स में जाना और अपने क्लाइंट के जुड़ी बातें याद रखना जरूरी होता है। – नेवादा में रहने वाली इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर 20 साल की एलिसा बताती है कि उसे लोग पूरे-पूरे हफ्ते के लिए बुक करते हैं। – वो पूरे 24 घंटे उनके साथ रहती है और उनके साथ हर तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा लेती है। – एलिसा ने बताया, ''लोग चाहते हैं कि कोई जजमेंट किए बिना चुपचाप सुनता रहे।'' – एलिसा के क्लाइंट्स में बहुत से ऐसे हैं जिनकी…