रिलीज हुआ सलमान और अनुष्का की फिल्म \’सुल्तान\’ का TRAILER
|मुंबई: सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान सुल्तान बने हैं तो अनुष्का ने आरफा का किरदार निभाया है। दोनों ही पहलवान के रोल में एकदम फिट लग रहे हैं। ट्रेलर में जोड़ी का एक्शन अवतार के साथ रोमांटिक एंगल भी है। बता दें, यशराज बैनर की इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म ईद पर रिलीज होगी। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कर देखें, 'सुल्तान' में सलमान खान और अनुष्का शर्मा का Look…