अब ऐसी दिखने लगी हैं अक्षय की एक्स \’Girlfriend\’, जानिए कहां हैं Busy
|मुंबई. 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने करियर के पीक पर पहुंचकर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। बकौल आयशा करियर खत्म करने के लिए फिल्मों के फ्लॉप होने का इंतजार करने से बेहतर है सही समय पर आगे बढ़ जाना। आयशा ने साल 2003 में बिजनेस मैन समीर वाशी से शादी की थी। वैसे, उनका नाम अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आयशा अक्षय को लेकर सीरियस थी, लेकिन अक्षय उस वक्त सीरियल रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे। बाद में दोनों अलग हो गए। बिजनेस वुमन बन चुकी हैं आयशा… आज आयशा एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। उनके हसबैंड समीर वाशी (2003) एक कंस्ट्रक्शन टायकून हैं जिनके साथ आयशा कंस्ट्रक्शन (SamRock), स्पा (Anantaa) और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन (Additions) जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं। कई हिट फिल्मों में किया काम… आयशा ने 90 के दशक में 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' जैसी कामयाब फिल्मे दीं। उन्होंने आमिर, सलमान, अक्षय और कमल हासन जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। 11 साल की उम्र में शुरू…