#Cannes के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या का गोल्डन अपियरेंस, PHOTOS में देखें अंदाज
|पेरिस. ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर लगातार अपना 15th अपियरेंस दिया। 42 साल की ऐश्वर्या ने गोल्डन शैम्पेन कलर का फुल लेंथ कैप गाउन पहना था। यह ड्रेस कुवैत डिजाइनर अली यूनुस ने डिजाइन की है। इससे पहले वे Elie Saab, Roberto Cavalli और Armani के आउटफिट्स में कान्स में नजर आ चुकी हैं। ब्लू आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक में ऐश्वर्या… – ऐश्वर्या फिल्म Ma Loute और Slack Bay की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। वे कुछ घंटों पहले ही चार साल की बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ कान्स पहुंची थीं। – मेटैलिक गाउन के साथ ऐश्वर्या ने बेहद अट्रैक्टिव गोल्डन बेल्ट भी पहना था। वे ब्लू आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक में नजर आईं। – मुंबई से रवाना होने से पहले ऐश्वर्या ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वे कान्स में किस आउटफिट में नजर आएंगी। – ऐश्वर्या 'सरबजीत' के प्रमोशन में बिजी होने के चलते देर से कान्स पहुंची हैं। उमंग कुमार के डायरेक्शन वाली रणदीप हुड्डा स्टारर यह मूवी 20 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर के रोल…