IPL में पंजाब की हार से झल्लाईं प्रिटी, प्लेयर्स के सामने कोच को दी गालियां

मुंबई. आईपीएल में अपनी टीम की हार से झल्लाई प्रिटी जिंटा ने टीम के कोच को जमकर गालियां दीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कोच संजय बांगड़ को प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के सामने लताड़ लगाते हुए टर्मिनेट करने की भी धमकी दे डाली। ये ड्रामा प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही पंजाब की टीम सोमवार को बेंगलुरु से एक रन से मैच हारने के बाद हुआ। क्या था प्रिटी के गुस्से का कारण…     – कहा जा रहा है कि प्रिटी मैच में संजय द्वारा तय किए गए बैटिंग ऑर्डर से नाखुश थीं। – प्रिटी का मानना है कि अक्षर पटेल से पहले फरहान बेहरादीन को भेजने के कारण उनकी टीम मैच हारी। – मैच पूरा होने के बाद प्रिटी ने संजय के डिसीजन पर सवाल उठाते हुए उन्हें पूरी टीम और स्टाफ के सामने जमकर लताड़ लगाई।   प्रिटी और संजय ने किया खंडन   – हालांकि, प्रिटी और संजय ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। – वहीं. उनके करीबी सूत्रों ने एक पब्लिकेशन को दिए स्टेटमेंट में साफ कहा है कि प्रिटी काफी देर तक संजय से बात करती रहीं। – इस दौरान वे उन्हें गालियां भी दे रही थीं। – इतना ही नहीं, प्रिटी ने उन्हें…

bhaskar