पब्लिक के बीच आंबेडकर की फिलॉसफी लाएंगे : AK

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
नई दिल्ली : डॉ़. आंबेडकर की जयंती पर अरविंद केजरीवाल की स्पीच के एक दिन बाद भी सीएम काफी चर्चा में रहे। केजरीवाल की प्रधानमंत्री से अपील पर #AKFollowsBabaSaheb ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर कमेंट किए, साथ ही दिल्ली के स्कूलों में आंबेडकर पढ़ाए जाने के फैसले का कई लोगों से स्वागत किया। आप के वॉलंटियर्स के बीच केजरीवाल की स्पीच को लेकर काफी जोश है। आप सरकार का कहना है कि आंबेडकर की फिलॉसफी 14 अप्रैल तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि केजरीवाल के कहे अनुसार बाबासाहेब के विचारों सालभर वॉलंटियर्स, लोगों और स्कूलों में बच्चों के साथ साझा किया जाएगा। गुरुवार को डॉ़ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर तालकटोरा स्टेडियम में एक प्रोग्राम में सीएम ने अपनी स्पीच के दौरान लोगों से आंबेडकर को फॉलो करने की अपील की। केजरीवाल का यह विडियो सोशल मीडिया में भी काफी हिट रहा। साथ ही, दिल्ली के स्कूलों में आंबेडकर को पढ़ाए जाने के उनके ऐलान पर भी चर्चा रही। केजरीवाल का मानना है कि आंबेडकर दलितों और देश के ही नेता नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं। उनके विचार बहुत खूबसूरत और हिम्मत देने वाले हैं इसलिए आंबेडकर के विचारों के बारे में पूरे साल भर वॉलंटियर्स, जनता और बच्चों को बताया जाएगा। केजरीवाल ने अपनी स्पीच में कहा था कि जब भी वे हतोत्साहित होते हैं, तो बाबासाहेब के लिखे कुछ पन्ने पढ़ लेता हूं और फिर से हिम्मत आ जाती है। भारी भीड़ की मौजूदगी में हुए इस फंक्शन से पहले दिल्ली सरकार के ‘कॉस्टिट्यूशन डे’ सेलिब्रेशन को भी बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था। आप के मुताबिक, दिल्ली सरकार पूरे साल भर ऐसे प्रोग्राम करती रहेगी, जिससे अच्छी फिलॉसफी के साथ वॉलंटियर्स और पब्लिक का जोश बढ़े। केजरीवाल की स्पीच में नागपुर का जिक्र भी चर्चा में है। सीएम ने कहा था, विजयदशमी के दिन नागपुर में आरएसएस हेडक्वॉर्टर में शस्त्र पूजा होती है और इसी दिन भारी तादाद में पूरे शहर में लोग आंबेडकर को याद करते हैं। आंबेडकर ने इसी दिन बौद्ध धर्म को अपनाया था। सीएम ने कहा, दो साल से दूरदर्शन शस्त्र पूजा का लाइव टेलिकास्ट करता है मगर इन लाखों दलितों को लाइव नहीं दिखाता जो आंबेडकर को याद करते हैं। सोशल मीडिया में महिलाओं के लिए अपशब्द बोलने वाले लोगों पर सीएम के बयान को भी लोगों ने बहुत पसंद किया। केजरीवाल ने कहा था, बाबासाहेब ने महिलाओं के अधिकारों के लिए खूब काम किया लेकिन आज सोशल मीडिया में लोग महिलाओं को मां-बहन की गालियां दे रहे हैं और इन लोगों को पीएम साहब फॉलो कर रहे हैं। इन लोगों को खुलेआम महिलाओं को गालियां देने की हिम्मत इसीलिए आई है, क्योंकि इन्हें मोदी जी फॉलो करते हैं। केजरीवाल ने मोदी से ऐसे लोगों को अनफॉलो करने की अपील भी की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi