आइआइटी की फीस दोगुनी, गरीबों व दलितों के लिए फ्री
|बेहद प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज आइआइटी में पढ़ना अब दोगुना महंगा हो जाएगा। इसके स्नातक पाठ्यक्रमों में सालाना फीस 90 हजार सालाना से बढ़ा कर दो लाख रुपये करने को मंजूरी मिल गई है।
बेहद प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज आइआइटी में पढ़ना अब दोगुना महंगा हो जाएगा। इसके स्नातक पाठ्यक्रमों में सालाना फीस 90 हजार सालाना से बढ़ा कर दो लाख रुपये करने को मंजूरी मिल गई है।