सलमान ने कोर्ट से कहा- हिट एंड रन केस में मुझे फंसा रही पुलिस, लगाए कई और आरोप
|नई दिल्ली। हिट एंड रन केस में महाराष्ट्र सरकार की पिटिशन के बाद एक काउंटर एफिडेविट फाइल किया है। इसमें उन्होंने पुलिस पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है। एफिडेविट में सलमान ने हादसे की रात शराब के नशे में होने से भी इंकार किया है। – महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की है। फड़णनीस सरकार ने 22 जनवरी को यह अपील की थी। – इसी मामले में सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी एफीडेविट दी है। – महाराष्ट्र सरकार की पिटीशन के बाद सलमान ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दायर की थी। – हिट एंड रन हादसे में मारे गए नूरुल्ला शेख की पत्नी बेगम हारून खान और उनके बेटे फिरोज शेख ने भी मुआवजे की मांग करती पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। – बता दें कि सलमान के खिलाफ राजस्थान में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट का केस भी चल रहा है। क्या है मामला? – 28 सितंबर, 2002 की आधी रात पार्टी कर घर लौट रहे सलमान खान की लैंड क्रूजर हिल रोड पर अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी में घुस गई थी। – सलमान ने सुबह सरेंडर किया था। पुलिस स्टेशन से ही उनकी…