दो जेई के खिलाफ हुई कार्रवाई
|वरिष्ठ संवाददाता, नोएडा : बिना सुरक्षा उपाय अपनाए सड़क पर फुटओवर ब्रिज बनाने पर अथॉरिटी ने सर्कल- 7 के दो जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से एक जेई को प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है, जबकि दूसरे जेई से सारे काम छीनकर ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। प्रोजेक्ट इंजीनियर बी. के. सिंह के मुताबिक, फिल्म सिटी से विश्वभारती स्कूल की ओर जाने वाली रोड पर लोगों की बढ़ती भीड को देखते हुए सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल और सेक्टर- 38 बी के गार्डेनिया मॉल के बीच एक ओर एफओबी बनाने के लिए प्लानिंग है। इसके लिए अथॉरिटी ने आर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर भी अलॉट कर दिया है। बिल्ट, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर बनने वाले इस एफओबी का निर्माण का सारा खर्चा कंस्ट्रक्शन कंपनी उठाएगी, जिसके बदले में उसे एफओबी पर विज्ञापन लगवाकर कमाई करने की छूट मिलेगी। नियमों के अनुसार ऐसे मामलों में ट्रैफिक पुलिस को सूचना देकर रूट डायवर्जन करवाया जाता है और पब्लिक को भी पहले सूचना दी जाती है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिना सुरक्षा ऐहतियात अपनाए रविवार रात सड़क पर एफओबी खड़ा कर दिया। इस लापरवाही के चलते वहां पर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता। इस मामले में कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी करते हुए तुरंत काम रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़े जेई एस प्रसाद को परियोजना से तुरंत कार्यमुक्त कर दिया गया है। जबकि दूसरे जेई महेश कुमार से सारे काम छीनते हुए ऑफिस से अटैच कर दिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार