77 साल के हुए जगदीप, पढ़िए उनकी फिल्मों के Funny Dialogues
|मुंबई. सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप 77 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया। जगदीप ने कॉमिक रोल बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से करने शुरू किए थे। सूरमा भोपाली के नाम से हुए फेमस… जगदीप ने कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाए हैं। हालांकि, फिल्म 'शोले' में उनके किरदार सूरमा भोपाली को ऑडियंस ने इतना पसंद किया गया कि वे आज भी फैन्स के बीच इसी नाम से पॉपुलर हैं। फिल्मों में जगदीप ने कई फनी डायलॉग्स भी बोले हैं। आगे की स्लाइड्स में पढ़े जगदीप के कुछ और फनी डायलॉग्स…