बुमराह और हार्दिक के आने से मजबूत हुई टीम: महेंद्र सिंह धोनी

मीरपुर

टी-20 एशिया कप के सभी मैचों में ताबड़तोड़ जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जाने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की जमकर तारीफ की। छक्के के साथ मैच जिताने वाले धोनी ने कहा कि हम टी-20 विश्व कप के लिहाज से सही ट्रैक पर चल रहे हैं। दो दिन बाद ही टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। अल-अमीन की गेंद पर जोरदार विजयी सिक्सर लगाने वाले धोनी ने कहा कि शुरुआती बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से हमारा काम आसान हो गया था। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को धन्यवाद देते हुए धोनी ने कहा कि उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे निचले क्रम में आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान हो गया।

पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश मैच का स्कोर कार्ड

धोनी बोले, फिलहाल बहुत अच्छी स्थिति है, हम विश्व के लिहाज से सही रास्ते पर हैं। कप्तान ने कहा कि पेसर जसप्रीत बुमराह और युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के आने से टीम बेहद मजबूत हुई है। दोनों युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, ‘जसप्रीत की खासियत यह है कि वह यॉर्कर फेंक सकता है। यदि आपके पास यॉर्कर गेंद नहीं होती तो आपको कई दूसरे तरीकों से विपक्षी को बांधने का काम करना पड़ता है। बुमराह का थोड़ा अलग ऐक्शन भी उसकी मदद करता है। हार्दिक हमारे लिए कुछ ओवर भी फेंक सकता है। यदि वह टी-20 में चार ओवर कर सकता है तो वह अपनी बैटिंग और फील्डिंग के साथ एक बड़ा पैकेज हैं।’

धोनी ने वापसी के बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह को भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बैटिंग पोजिशन चेंज होने के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धोनी ने कहा, ‘आप टीम को देखें तो चौथे नंबर पर युवी को अजस्ट करना कठिन काम था। हमारे पास 13-14 खिलाड़ी हैं और सभी मैच विजेता हैं। यह टीम की खासियत है, मैच को जिताने के लिए टीम का हर खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है।’ धोनी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कॉम्बिनेशन बनाना और हम विश्व कप के लिए सही रास्ते पर हैं।

‘मैन ऑफ द मैच’ शिखर धवन ने कहा कि 60 रन की यह पारी उनके लिए विशेष महत्व रखती है। धवन ने कहा, ‘यह स्पेशल है। सबसे खास बात यह है कि हम जीते हैं। एक टीम के तौर पर हमने हार्ड वर्क किया है। हम सही समय पर अपनी फॉर्म में हैं। रन चेज करते वक्त हम बात कर रहे थे। लक्ष्य का पीछा करते वक्त हम आरामदायक स्थिति में थे। हमने कभी दबाव महसूस नहीं किया। हमने स्थिति पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times