Hollywood में हैं कैटरीना-ऋतिक और इन 14 सेलेब्स के Look-Alike

मुंबई. हाल ही में फिल्म ‘फैन’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि यंगर डेज में उन्हें लगता था कि वो हॉलीवुड स्टार अल पचीनो की तरह लगते हैं। अब फैन्स उनकी इस बात से कितने सहमत होगें ये तो मालूम नहीं, लेकिन हॉलीवुड में सचमुच ऐसे कई स्टार हैं जो बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स के Look-Alike हैं। कैमिला बैली से मिलती है कैटरीना की शक्ल…     जरीन खान और एली अवराम को कैटरीना कैफ की Look-Alike कहा जाता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हॉलीवुड में भी कैटरीना की कैमिला बैली नाम की एक Look-Alike हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमिला अक्षय कुमार के प्रोड्क्शन की फिल्म ‘स्पीडी सिंह’ (2011) में भी काम कर चुकी हैं।   आगे की स्लाइड्स में देखिए बॉलीवुड स्टार्स के हॉलीवुड Look-Alike…

bhaskar