‘FAN’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले शाहरुख, ‘गौरव जैसा फैन मिला तो पीटूंगा’

मुंबई. सोमवार शाम मुंबई के यशराज स्टूडियो में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘फैन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ। ये फिल्म एक सुपरस्टार (आर्यन) और उसके दीवाने फैन (गौरव) की कहानी है, जो दीवानगी में सारी हदे पार कर जाता है। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शाहरुख ने कहा, "असल जिंदगी में कभी गौरव जैसा कोई क्रेजी फैन मिला तो पहले मैं उसे समझाऊंगा और अगर वो नहीं माना तो फिर उसकी जमकर पिटाई करूंगा।" जब शाहरुख को पड़ा थप्पड़…        अपने स्ट्रगलिंग डेज को एक याद शेयर करते हुए शाहरुख ने बताया कि जब वो दिल्ली से मुंबई आ रहे थे तो एक महिला ने उन्हें सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया, क्योंकि वो उसे अपनी रिजर्व सीट से उठा रहे थे। बकौल शाहरुख उन्हें पता नहीं था कि मुंबई में एंटर होते ही सारी ट्रेन्स लोकल हो जाती हैं। इसलिए जब कई लोग उनकी रिजर्व सीट पर बैठ गए तो उन्होंने उनसे सीट छोड़ने को कहा। इतनी में एक लेडी ने उन्हें ये कहते हुए थप्पड़ मार दिया कि सबको ट्रेन में बैठने का हक है।   आगे की स्लाइड्स में जानिए ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर क्या-क्या बोले शाहरुख…

bhaskar