Girl Gang के साथ नजर आए सलमान, एयरपोर्ट के बाहर हुए Spot
|मुंबई: जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, एली अवराम के साथ सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट के बाहर शुक्रवार रात देखे गए। दरअसल, बी-टाउन की इन गर्ल गैंग के साथ सलमान सूरत में लाइव कॉन्सर्ट अटेंड करने गए थे। सूरत से वापस लौटे इन स्टार्स को फोटोग्राफर्स ने एयरपोर्ट के बाहर क्लिक किया। इन तीनों एक्ट्रेसेस को सी-ऑफ कर सलमान अपने घर के लिए रवाना हो गए। आगे की स्लाइड्स पर देखें, एपरपोर्ट के बाहर गर्ल गैंग के साथ नजर आए सलमान खान की फोटोज…