देश विरोधी नारों के विरुद्ध पूर्व सैनिक लामबंद

तरुण सिसोदिया

जेएनयू में लगे देशविरोधी नारों के खिलाफ तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक लामबंद हो गए हैं। इनकी अगुआई में संडे को राजधानी में मैगा मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों पूर्व सैनिकों के जुटने की संभावना है।

तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक ‘पीपल फॉर नेशन’ के बैनर तले एकजुट हुए हैं। संडे को ‘सेव द कंट्री, मार्च फॉर नेशन’ नाम से मार्च निकाला जाएगा। मार्च राजघाट से जंतर-मंतर तक होगा। जंतर-मंतर पर सभा होगी जिसमें सेना के पूर्व अफसर अपनी राय रखेंगे। मार्च का नेतृत्व तीनों सेनाओं के रिटायर्ड अफसर करेंगे। इनमें मेजर जनरल जीडी बख्शी, मेजर जनरल ध्रुव सी कटोच, मेजर जनरल राज मल्होत्रा आदि शामिल हैं। बीजेपी सांसद मेजर जनरल वीके सिंह के रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजन और दिल्ली के आम नागरिकों से भी पूर्व सैनिकों ने मार्च शामिल होने की अपील की गई है।

‘पीपल फॉर नेशन’ के कनवेनर मेजर जनरल ध्रुव सी कटोच ने कहा कि देश में बोलने की आजादी से किसी को परहेज नहीं है लेकिन देश विरोधी नारे लगाना ठीक नहीं है। एक तरफ देश के लिए सैनिक अपनी जान दांव पर लगाते हैं, वहीं इस तरह के नारों से सैनिकों समेत देश के हर नागरिक का अपमान होता है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कई सामाजिक, धार्मिक संगठन मार्च में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें आरएसएस को भी एक संगठन बताया जा रहा है। सोशल साइट्स, वट्सऐप ग्रुप, इमेल और एसएमएस से भेजे जा रहे संदेशों से अनुमान जताया गया है कि मार्च में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi