एक कंपनी जिसमें 132 करोड़पति कर्मचारी हैं
|अक्सर कहा जाता है कि नौकरी करके कोई करोड़पति नहीं बनता और ये भी माना जाता है कि करोड़पति लोग अपना बिजनेस करते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी भी कंपनी है, जिसमें काम करने वाले एक-दो नहीं बल्कि 132 लोग करोड़पति हैं. इन लोगों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ऊपर है.