जनवरी में थोक महंगाई दर में आई गिरावट

नई दिल्ली
सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर राहत भरी खबर आई है। सोमवार को आए थोक महंगाई दर आंकड़ों में गिरावट आई है। थोक महंगाई दर अब भी नेगेटिव बनी हुई है। थोक महंगाई दर जनवरी में गिरकर -0.90 फीसदी हो गई है। ध्यान रहे कि दिसंबर में यह दर -0.73 थी। वहीं, नवंबर के थोक महंगाई दर के संशोधित आंकड़े भी आ गए हैं। नवंबर में थोक महंगाई दर -1.99 फीसदी से संशोधित होकर -2.04 फीसदी हो गई है।

इस बार खाने-पीने की चीजों की महंगाई में कमी देखने को मिली है। जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 8.17 फीसदी से घटकर 6.02 फीसदी रही है। वहीं, जनवरी में नॉन-फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 7.7 फीसदी से बढ़कर 8.24 फीसदी रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business