अब क्रिकेट में भी दिखाए जाएंगे रेड कार्ड

लंदन

खेलों में दुर्व्यवहार पर रोकथाम के लिए फुटबॉल और हॉकी की तर्ज पर क्रिकेट में भी रेड और येलो कार्ड दिखाए जाने की तैयारी चल रही है।

मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने क्रिकेट में दुर्व्यवहार पर रोक लगाने के उद्देश्य प्रायोगिक तौर पर कार्ड प्रणाली अपनाने का फैसला किया है, जिसके तहत किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया जाएगा या 10 ओवर के लिए पेनल्टी बॉक्स में भेज दिया जाएगा।

एमसीसी अभी इसे क्लब, विश्वविद्यालय और स्कूल स्तर पर शुरू करेगी। इंग्लैंड में पिछले साल कम से कम पांच खिलाड़ियों के खराब बर्ताव के चलते मैच रद्द करने पड़े थे। एमसीसी ने विश्व स्तर पर अंपायरों के संघों से विचार-विमर्श कर दुर्व्यवहार के चार स्तरों का निर्धारण कर उनके लिए आचार संहिता बनाई है। प्रस्ताव में चौथी श्रेणी के दुर्व्यवहार के अंतर्गत अम्पायर को धमकी देना, किसी खिलाड़ी, अधिकारी या दर्शक पर हमला करना और नस्लीय टिप्पणी करना शामिल है।

अगर बल्लेबाज इस श्रेणी के तहत दोषी पाया गया तो उसे रिटायर्ड आउट कर दिया जाएगा। वहीं तीसरे श्रेणी के तहत दोषी पाए जाने पर किसी खिलाड़ी को 10 ओवर के लिए पेनल्टी बॉक्स में भेज दिया जाएगा। इससे कमतर अपराध का दोषी पाए जाने पर संबंधित टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जा सकती है। समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के वेब पोर्टल पर प्रसारित रिपोर्ट में एमसीसी के विधि प्रमुख फ्रेजर स्टुअर्ट के हवाले से कहा गया है, ‘हम देख रहे हैं कि क्रिकेट में खिलाड़ियों का बर्ताव लगातार बदतर होता जा रहा है, जिसका निश्चित तौर पर इंग्लैंड सर्वाधिक शिकार है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi