बेरहम मां का VIDEO वायरल, बच्चे को मारी जोरदार लात और उठाकर पटका
|इंटरनेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक मां की क्रूरता का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें मां अपने छह साल बच्चे को बेरहमी से पीटती दिख रही है। मामला नवंबर, 2015 का है। लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब जाकर सामने आया है। रूसी मीडिया ने मां को बताया 'मॉन्स्टर'… – मामला नॉर्दन कजाखस्तान के लेबिटनान्गी शहर का है। – यूरोपीय सोशल नेटवर्क पर बुधवार को यह सीसीटीवी फुटेज रिलीज किया गया है। – इसके सामने आने के बाद रूसी लॉ इन्फोर्समेंट सर्विसेज ने मामले में जांच शुरू कर दी है। – महिला की पहचान 35 साल की झाना वॉएतिशेक के रूप में हुई है। फुटेज में क्या? – कैश मशीन के पास ब्लू जैकेट में एक महिला नजर आ रही है। – मशीन से जब पैसे नहीं निकले, तो महिला ने पूरा गुस्सा बच्चे पर निकाल दिया। – जमीन पर पटकने के बाद महिला उसके पेट में एक जोरदार लात मारती है। – इस बीच, एक और कस्टमर वहां आता है और मामले में बीच-बचाव की कोशिश करता है। – इतने में महिला बच्चे को लेकर डिपार्टमेंटल स्टोर से चली जाती है। फिर होता है चौंकाने वाला घटनाक्रम – 34 सेकंड के वीडियो क्लिप में…