पूजा बेदी ने सौतेली मां को कहा \’डायन\’, असिन को बूढ़ी बता चुके हैं KRK
|मुंबई: कबीर बेदी की चौथी शादी से नाखुश उनकी बेटी पूजा बेदी ने हाल ही में अपनी नई सौतेली मां के लिए डायन शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने ट्वीट किया है, "हर परी कथा में एक डायन या दुष्ट सौतेली मां होती है, मेरी अभी-अभी आई। कबीर बेदी ने परवीन दोसांज से शादी कर ली।" बता दें कि कबीर ने 15 जनवरी को चौथी शादी की है। पूजा कबीर और उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा की बेटी हैं। चुप नहीं बैठे कबीर बेदी… बेटी के इस ट्वीट पर गुस्साई कबीर बेदी ने लिखा, "परवीन दोसांज से शादी के तुरंत बाद मेरी बेटी ने जो जहर उगला है, उससे काफी दुखी हूं। बुरे बर्ताव के लिए माफी नहीं।" वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब स्टार्स ने सोशल साइट्स के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा हो। पिछले दिनों कमाल आर खान ने असिन की शादी को लेकर विवादित ट्वीट्स किए थे। अमीषा पटेल, राम गोपाल वर्मा जैसे सेलेब्स भी इस प्लेटफॉर्म पर मतलबी बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। कुछ ऐसे ही विवादित और मतलबी बयानों को पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…