काबुल में रूसी दूतावास के पास विस्फोट, कई घायल
|काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के पास बुधवार को एक आत्मघाती हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के पास बुधवार को एक आत्मघाती हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
अफगानिस्तान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। हमले में किसी के मारे जाने की सूचना अभी तक नहीं आई है। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस साल काबुल में अब तक कम से कम छह आत्मघाती हमले हो चुके हैं। रविवार को इटली के दूतावास के पास एक रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था, जिसमें दो सिक्यॉरिटी गार्ड्स घायल हो गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।