सिख और मुस्लिमों को ‘हुलिए’ की वजह से प्लेन से उतारा!
|अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से एक सिख और उसके 3 मुस्लिम दोस्तों को यह कह कर उतार दिया गया, क्योंकि उनके हुलिए से पायलट परेशान हो गया था। इन लोगों ने अब एयरलाइन्स के खिलाफ 90 लाख डॉलर का मुकदमा दायर किया है।
शान आनंद (सिख) और उसके 3 मुस्लिम दोस्तों को पिछले महीने उनकी कथित नस्ल, रंग और जातीयता के आधार पर टोरंटो से न्यू यॉर्क जाने वाली फ्लाइट 44718 से उतार दिया गया था। ये सभी अमेरिकी नागरिक हैं।
कोर्ट में दायर मुकदमे के अनुसार उनके प्लेन में चढ़ने के कई मिनट बाद एक श्वेत महिला फ्लाइट अटेंनडेंट ने उनमें से एक से कहा कि वे सब विमान से नीचे उतर जाएं। जब उन्होंने चालक दल के सदस्यों से पूछा कि उन्हें क्यों उतारा जा रहा है तो उनसे कहा गया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से बाहर निकल जाएं।
विमान के उड़ान भरने के बाद एयरलाइन के एक एजेंट ने उन लोगों से कहा कि वे विमान में इसलिए सवार नहीं हो सके, क्योंकि चालक दल के सदस्य और विशेष तौर पर कैप्टन को विमान में उनकी मौजूदगी से परेशानी हो रही थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,