62 लोगों के पास दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा दौलत, खजाने में 11 लाख करोड़ रु. बढ़े
|पेरिस. दुनिया में अमीर और गरीबों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, दुनिया भर के आधे रिसोर्सेज और दौलत पर सिर्फ 62 लोगों का कब्जा है। 'एन इकॉनोमी फॉर द 1%' नाम से इस रिपोर्ट को ऑक्सफेम इंटरनेशनल ने जारी किया है। 1% लोगों के पास दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत… – नई रिपोर्ट के मुताबिक, एक दुनिया की बड़ी आबादी रिसोर्सेज की कमी से जूझ रही है। दूसरी तरफ सिर्फ 62 लोगों के पास इसकी भरमार है। – दुनिया के 1% अमीर लोगों के पास 99% लोगों से ज्यादा दौलत है। – 2010 से गरीब आबादी की दौलत में 41% यानी 10 खरब डॉलर (करीब 67 हजार करोड़ रुपए) की गिरावट आई। – जबकि अमीरों की दौलत में 17.60 खरब डॉलर (11 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई। – यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब एक दिन बाद स्विट्जरलैंड के दावोस में 'वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम' की शुरुआत होने वाली है। – इस फोरम में वर्ल्ड की 40 बड़ी इकोनॉमी के लीडर शामिल हो रहे हैं। मंगलवार से शुरू हो रहा फोरम 23 जनवरी तक चलेगा। हर साल बढ़ रही है अमीर-गरीब की खाई – ग्लोबल लेवल पर अमीरों और गरीबों के बीच की खाई पिछले एक साल में ज्यादा बढ़ी है। – 2011 में…