सोने के लिए मशहूर दुबई में 14.5 करोड़ रुपए का गोल्ड प्लेटेड कालीन

दुबई. दुबई फेस्टिवल में ईरान के कारीगरों द्वारा बनाया गया गोल्ड प्लेटेड कारपेट पेश किया गया। इसकी कीमत 2.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14.5 करोड़ रुपए है। दुबई फेस्टिवल के दौरान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लगे कारपेट मेले में ईरान, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन जैसे देशों के एक से बढ़कर एक कारपेट देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि इस मेले में जम्मू-कश्मीर के कारपेट दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। चूंकि यहां पर भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं इस कारण बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे वाले कारपेट की भी काफी चर्चा है।   दुबई फेस्टिवल एंड रिटेल इस्टैब्लिशमेंट के खालिद नज्जाद ने बताया कि ईरान के जिस कारपेट की चर्चा पूरे दुबई में है उसे बनाने में 7 साल लगे हैं। इसे तैयार करने के लिए आठ कारीगरों ने रोजाना आठ-आठ घंटे काम किया है। गोल्ड प्लेटेड इस कारपेट को बनाने में कुल एक किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है। भारत से इस कारपेट मेले में आए शमीर अहमद ने बताया कि उनकी कंपनी एशिया पेयरल कारपेट ट्रेडिंग कई सालों से इस…

bhaskar