ब्रिटिश एक्टर एलन रिकमैन का निधन, ‘हैरी पॉटर सीरीज’ से हुए थे मशहूर
|लंदन. हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में प्रोफेसर स्नेप के किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर एलन रिकमैन की मौत हो गई। वो 69 साल के थे। ब्रिटिश एक्टर एलन पिछले 30 साल से फिल्मों में एक्टिव थे। लेकिन, हैरीपॉटर के रोल से उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिली। एलन रिकमैन पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर की वजह से ही गुरूवार शाम उनकी डेथ हो गई। एलन के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके एक करीबी दोस्त के मुताबिक, एलन ने अपने परिवार के लोगों के बीच आखिरी सांसे लीं।