Karan Arjun: साध्वी बन ऐसी दिखने लगीं ममता, बाकी स्टार्स भी बदले
|एंटरटेनमेंट डेस्क: 13 जनवरी, 1995 को रिलीज हुई फिल्म 'करन अर्जुन' को 21 साल पूरे हो चुके हैं। राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार किया था। ये मल्टी स्टारर फिल्म आज भी फैन्स की पसंद बनी हुई है। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान लीड रोल में थे। इनके अपोजिट काजोल और ममता कुलकर्णी थीं। बोल्ड एक्ट्रेस ममता बनीं साध्वी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी ममता कुलकर्णी उस वक्त दोबारा सुर्खियों में आ गई थी, जब उनके साध्वी बनने की खबर सामने आई। खबरों की मानें तो इन दिनों ममता केन्या में हैं, जहां वो भारतीय मूल के एक केन्याई बिजनेसमैन उरु पटेल के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं। सोर्सेज की मानें तो ममता ने अपना नाम भी बदल लिया है, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। 21 साल में बदले स्टार्स के चेहरे 21 साल में किसी भी स्टार का चेहरा बदल जाता है। कुछ ऐसा ही 'करन अर्जुन' की स्टार कास्ट के साथ भी हुआ है। हालांकि, कई स्टार्स अब ज्यादा बेहतर दिखने लगे हैं। तो कुछ इस दुनिया को अलविदा भी कह चुके हैं। इस फिल्म की…