जब IS ने पायलट को जिंदा जलाया, ये हैं 2015 की 9 पावरफुल PHOTOS
|2015 ने हमें कई तस्वीरें दिखाईं। किसी ने रुलाया, तो किसी ने चौंकाया। कुछ दहशतभरे पलों की पहचान बनीं, तो कई ने उम्मीदें बढ़ा दीं। हर साल की तरह इस बार भी दैनिक भास्कर आपको ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू करा रहा है, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुईं। जब आईएस ने पायलट को जला दिया था जिंदा… – सीरिया में आईएस आतंकियों ने जनवरी में पायलट मुआद अल कस्साबेह को पिंजरे में बंदकर जिंदा जला दिया था। पूरी दुनिया के लिए ये बेहद चौंकाने वाली घटना थी। – इसके अलावा आईएस ने इस साल 37 अलग-अलग तरीकों से लोगों को मौत के घाट उतारा। इनमें बच्चे के हाथों बंधकों के सिर में गोली मरवाना भी शामिल है। कौन था मुआद अल कस्साबेह? – मुआद अल कस्साबेह रॉयल जॉर्डेनियन एयरफोर्स का पहला लेफ्टिनेंट था। उसने एयरफोर्स में छह साल सेवाएं दी। – आईएस द्वारा बंधक बनाए जाने से पहले वह जिस F-16 फाइटर जेट को उड़ा रहा था, वो तकनीकी खामी के चलते सीरिया के रक्का शहर के आसपास क्रैश हो गया था। आगे की स्लाइड्स में देखें, बाकी 8 पावरफुल फोटोज…