50 साल के हुए सलमान खान, हिट एंड रन पर बोले- अब सुप्रीम कोर्ट में दूंगा जवाब

मुंबई. एक्टर सलमान खान रविवार को 50 साल के हो गए। 2002 के हिट एंड रन केस में वह हाइकोर्ट से बरी हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनके दिमाग में ये केस है।  मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा- अगर सुप्रीम कोर्ट में मामला जाता है तो वह उसका वहां जवाब देंगे।   50 साल के हुए सलमान खान, खास अंदाज में दें उन्हें बधाई 2015 में सलमान ने कमाए 500 करोड़, कमाई में अव्वल उनकी ये 9 Movies   हाईकोर्ट ने कर दिया है बरी – 10 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बरी कर दिया था। सेशंस कोर्ट ने उन्हें 5 साल जेल की सजा दी थी। – बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने इस मामले में कहा था कि प्रॉसिक्यूशन सलमान के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया।  – महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि वह इस मामले को जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ले जाएगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)   सलमान ने और क्या कहा? – एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, शनिवार शाम सलमान ने कहा, ''यह (केस) मेरे पेरेंट्स पर एक बड़ा बोझ है…सरकार का हक है कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाए। हम भी सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे।'' – अपने…

bhaskar