वर्ल्ड मीडिया ने कहा- लाहौर दौरा कर मोदी ने भारत-पाक रिश्तों का रीसेट बटन दबाया
|इंटरनेशनल डेस्क. पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान विजिट की वर्ल्ड मीडिया में तारीफ हो रही है। उनके इस कदम को दोनों साउथ एशियाई देशों के लिए बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है। वर्ल्ड मीडिया के बड़े दिग्गजों ने इसे पॉजिटिव अप्रोच बताया है, वहीं पाकिस्तान के मीडिया में इसे साल का सबसे बड़ा सरप्राइज बताया गया है। दुनियाभर की मीडिया में ऐसे छा गए मोदी – वॉशिंगटन पोस्ट भारत-पाक के ठंडे-गर्म रिश्तों के बीच मोदी के पाक दौरे ने मानो रीसेट बटन दबा दिया है। इससे सभी इक्वेशन्स बदल गई हैं। – न्यूयॉर्क टाइम्स पुराने नेता दूसरों की पॉलिसी पर चलते थे। लेकिन मोदी की डिप्लामेसी एक तरह से डिप्लोमैटिक डांस है। – वॉल स्ट्रीट जर्नल मोदी के इस कदम से दोनों न्यूक्लियर आर्म्ड कंट्रीज के बीच सुलह की प्रॉसेस में तेजी आएगी। – लॉस एंजिलिस टाइम्स लंबे समय से चले आ रहे खराब रिश्तों को मोदी के इस मूव ने नई सांस दी है। – शिकागो ट्रिब्यून ये कदम दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलाएगा। – टाइम मैगजीन पावर में आने के बाद मोदी का ये डिप्लोमैटिक मूव…