देश आर्थिक सुधारों के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता : अरुण जेटली
|दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता 2015 को अध्ययन के लिए संसद की किसी समिति में भेजे जाने की सहमति नहीं बनने के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को विपक्ष पर आर्थिक सुधारों में रोड़ा बनने का आरोप लगाया।