पार्टी में भांजी के साथ दिखे सलमान, ऑटो में सवार होकर निकले घर
|मुंबई: रविवार रात सलमान खान अपने फैमिली मेंबर्स के साथ बांद्रा स्थित एक रेस्त्रां में पार्टी एन्जॉय करते हुए स्पॉट किए गए। मौका था उनके छोटे भाई सोहेल खान के 46वें बर्थडे बैश का। सलमान यहां सिंपल लुक तो उनकी भांजी एलीजा स्टाइलिश अंदाज में क्लिक की गईं। होटल से निकलने के बाद सलमान ने एक्टर निखिल द्विवेदी के साथ ऑटो राइड का मजा लिया। दोनों ऑटो में बैठ घर के लिए रवाना हुए। सोहेल खान सहित इन 5 CELEBS ने की भाग कर शादी सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में उनके पिता सलीम खान, सौतेली मां हेलन, बहन अर्पिता खान शर्मा मौजूद रहीं। इनके अलावा फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख, शम्मी आंटी समेत कई सेलेब्स रेस्त्रां से बाहर दिखाई दिए। आगे की स्लाइड्स में देखें, सोहेल की बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार्स की फोटोज…