बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है…, ये हैं फिल्म के Famous Dialogues

मुंबई: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को रिलीज हो गई है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। स्टार्स की एक्टिंग, स्टोरी, डायरेक्शन, म्यूजिक के साथ इसके डायलॉग्स दर्शकों की जुबान पर हैं। 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं..' ऐसे ही कुछ डायलॉग्स फैन्स द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं।   पिछले कई सालों से संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए मेहनत कर रहे थे। लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर संजय ने एक-एक फ्रेम को बारीकी से तैयार किया है। स्टार्स ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग दिखाकर फिल्म को काबिले तारीफ बनाया। नतीजा यह रहा है ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सीज और शाहरूख-काजोल स्टारर 'दिलवाले' से टक्कर मिलने के बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन 12.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।   'बाजीराव मस्तानी' के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें… 

bhaskar