ओला ने शुरू की ‘कार पूलिंग’ की योजना
| नई दिल्ली
उबर के बाद कार बुकिंग सेवा देने वाली ओला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में यात्रियों को साझा यात्रा की पेशकश की है। इस पहल का मकसद दिल्ली सरकार के सम-विषम फार्मूले के लागू होने से यात्रियों की समस्या को दूर करना बताया गया है।
ओला ने एक बयान में कहा, ‘आज से शुरू ‘ओला शेयर’ के तहत लोग एक ही मार्ग पर जाने वाले ग्रुप के यात्रियों के साथ वाहन साझा करेंगे। इससे जहां किराया कम होगा वहीं जाम की समस्या दूर होगी क्योंकि इसमें तीन लोग एक साथ वाहन साझा कर सकते हैं।’
कंपनी की योजना है कि आने वाले महीने में ओला इस सेवा के लिये 50 प्रतिशत छूट दी जाए। इससे पहले, ओला ने यह सेवा अक्टूबर में बेंगलूरु में शुरू की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business