कैसियो कीबोर्ड को बना दिया ‘मजेदार’ सेक्स टॉय
|मनोवैज्ञानिकों का भी मानना है कि म्यूजिक इंसान के भीतर जोश का संचार करता है। म्यूजिक को ही आधार बनाकर एक सेक्स टॉय बनाया गया है। एक अमेरिकी लड़के ने अपने कीबोर्ड में कुछ कमाल कर दिया है। उसने स्पीकर को ई-उत्तेजना पैदा करने वाला एक सेक्स टॉय में तब्दील कर दिया। उसने दावा किया है कि उसमें लगी एक मशीन इलेक्ट्रॉनिक सनसनी पैदा करेगी। उस स्पीकर की धुन ई-स्टीम प्रोग्राम्स की तरह काम करेगी।
इसका नाम ‘कैसियो एसके-1 ई-स्टीम बीडीएसएम सेक्स टॉय सर्किट बेंट बॉन्डेज’ दिया गया है। अभी इसे ईबे पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 15377.22 रुपये है। इस प्रॉड्क्ट के बारे में बोल्ड तरीके से लिखा गया है- ‘यदि आप इसे स्पीकर या हेडफोन्स से अटैच कर देते हैं तो कीबोर्ड बिल्कुल नॉर्मल काम करता है। लेकिन स्पीकर निकाल देते हैं और इसकी जगह ई-स्टीम डिवास जोड़ देते हैं तो मामला बदल जाता है।’
इसमें 3.5 एमएम का एक अलग से जैक जोड़ा गया है ताकि उसमें लीड वायर्स लगाए जाएं तो वह इलेक्ट्रॉनिक सेक्स टॉय का काम करे। इससे निकलने वाले साउंड से इलेक्ट्रिक सनसनी पैदा होती है। इसके साथ पैड्स के दो सेट होते हैं। पैड को वजाइना के साथ जोड़ा जाता है।
ईबे की वेबसाइट पर किए गए दावे
दावा किया गया है, ‘आप पैड्स खरीदें और जांचने के लिए जोड़ें। इसके बाद वॉल्यूम को आधे पर लाएं। फिर आप हैरान हो सकते हैं।’ दो साल पहले एक साइकॉलजी जनरल ने स्टडी कराई थी। इस स्टडी में पाया गया था कि लोगों का एक छोटा सा तबका ‘स्किन ऑर्गेजम’ लिए म्यूजिक का इस्तेमाल करता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,