आॅस्कर ड्रेसेस बेटी को देना चाहती हैं पाल्ट्राे

एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्राे ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पहनीं अपनी सभी ड्रेसेस बेटी एपल मार्टिन को गिफ्ट करना चाहती हैं।   वे पिछले 12 वर्षों से अपने गाउन और स्पेशल एक्सेसरीज सुरक्षित रख रही हैं। पेल्ट्रो के पास अब तक अॉस्कर में पहनी हर चीज है। इसमें वो पिंक राल्फ लॉरेन ड्रेस भी शामिल है, जिसे उन्होंने ‘शेक्सपियर इन लव’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर लेते समय पहना था।   पाल्ट्रो ने अपनी बेटी को अपनी ड्रेस देने का फैसला तब लिया था, जब उनकी बेटी पैदा भी नहीं हुई थी। फिलहाल, बेटी की उम्र 11 साल है।

bhaskar