सानिया ने दिया एमपी सरकार के आरोपों का जवाब
|सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला डबल्स टेनिस स्टार भारत की सानिया मिर्जा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार के उस आरोप का जवाब दिया है, जिसमें राज्य सरकार ने कहा था कि सानिया ने एक कार्यक्रम में आने के लिए चार्टर्ड विमान की मांग की थी।
सानिया ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर चार्टर्ड विमान की अपनी मांग की जरूरत को सामने रखा है। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि सानिया ने शनिवार को होने वाले राज्य के वार्षिक खेल समारोह में शिरकत करने के लिए राज्य सरकार से एक चार्टर्ड विमान और 75,000 रुपये कीमत वाले मेकअप किट की व्यवस्था करने के लिए कहा था। हालांकि राज्य सरकार का यह कार्यक्रम मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्य की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने न सिर्फ सानिया की मांग मानने से इनकार कर दिया, बल्कि बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुला लिया। सानिया ने अपना प्रबंधन संभालने वाली प्रबंधन एजेंसी केडब्ल्यूएएन के जरिए एमपी सरकार के आरोपों का जवाब दिया है।
केडब्ल्यूएएन के मुख्य संचालनाधिकारी इंद्रनील ब्ला ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘सानिया इस कार्यक्रम में शिरकत करने की बेहद इच्छुक थीं और हम सानिया के इस दौरे को लेकर संबंधित अधिकारी के सीधे संपर्क में थे। यह कार्यक्रम पहले 28 नवंबर को भोपाल में होने वाला था और कार्यक्रम को लेकर हमारी बातचीत सही दिशा में चल रही थी।’
वक्तव्य में सानिया द्वारा पांच लाख रुपये की मांग के आरोप को तो खारिज किया गया है, हालांकि यह स्वीकार किया गया है कि सानिया ने चार्टर्ड विमान की मांग की थी। ब्ला ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के संबंध में कभी भी पांच लाख रुपये की मांग नहीं की गई, जैसा कि मीडिया में दावा किया गया है। चूंकि सानिया गोवा में 29 नवंबर को होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहले ही हां कर चुकी थीं और आम हवाई सेवा से भोपाल से गोवा पहुंचने में सात घंटे लग जाते। ऐसे में उनके लिए दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित रह पाना व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं था। इसीलिए सानिया ने भोपाल से गोवा के लिए चार्टर्ड विमान की मांग की थी।’
सानिया इस समय जापान में अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में हिस्सा लेने गई हुई हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News