फिल्म रिव्यू: कजरिया (3.5 स्टार)
|फिल्म ‘कजरिया’ बेहद प्रासंगित विषय को उठाती है। इसमें कन्या भ्रूण हत्या की बात की गई है। इसके साथ ही कई मुद्दें पर भी ये प्रकाश डालती है। मसलन महिलाएं दिन-प्रतिदिन होने वाले अनुभवों में क्या कुछ झेलती हैं उसकी भी बात करती है।