चीन का फॉरेन रिजर्व 3 साल के निम्नतम स्तर पर
| पेइचिंग
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर में तीन साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार यूआन की विनिमय दर में गिरावट की आशंका में रेकार्ड पूंजी बहिर्प्रवाह से मुद्रा भंडार घटा है।
स्टेट ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज (एसएएफई) के आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर में अक्टूबर के मुकाबले 87.2 अरब डॉलर घटकर 3440 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
फरवरी 2013 के बाद यह न्यूनतम आंकड़ा है। उस समय विदेशी मुद्रा भंडार 3400 अरब डॉलर था। कुल मिलाकर इस साल अब तक विदेशी मुद्रा भंडार 404.7 अरब डॉलर कम हो चुका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business