बैंकॉक में मिले भारत-पाकिस्तान के NSA, कश्मीर और टेरर पर हुई बात

नई दिल्ली. पेरिस में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद बैंकॉक में रविवार को दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स (एनएसए) की मुलाकात हुई। इस दौरान सुरक्षा और शांति के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और एलओसी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद दोनों देशों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया।   मीटिंग में क्या हुआ?   भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ के बीच मीटिंग के बाद दोनों देशों की ओर से साझा बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया, "एनएसए के बीच बातचीत आपसी रिश्तों और रचनात्मक माहौल में आयोजित की गई।" मीटिंग में दोनों देशों के फॉरेन सेक्रेटरी भी मौजूद थे। बता दें कि इसी साल अगस्त में भारत-पाक के बीच एनएसए लेवल की बातचीत आखिरी वक्त पर रद्द कर दी गई थी।    कांग्रेस ने की आलोचना कांग्रेस ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के एनएसए के बीच हुई मुलाकात की आलोचना की है। पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि यह बहुत बड़ा धोखा है। यह उन सभी बातों से धोखा है, जो अब तक यह सरकार पर्दे के पीछे या सबके…

bhaskar