आप अगर 2014 वाला लोकपाल बिल लाए तो समर्थन देंगे: यादव

नई दिल्ली
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार विधानसभा में 2014 वाला जनलोकपाल विधेयक पेश करे तो वे न केवल अरविंद केजरीवाल सरकार को बधाई देंगे, बल्कि केन्द्र द्वारा कानून बनाने में बाधा पैदा करने की स्थिति में विरोध प्रदर्शन में उनका साथ देंगे। यादव ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि वर्ष 2014 का जनलोकपाल विधेयक पेश नहीं करने के लिए क्या मजबूरियां थीं?

स्वराज अभियान नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार वर्ष 2014 वाला विधेयक पेश करती है तो वह उन सभी सदस्यों से बात करेंगे जिन्होंने जनलोकपाल आंदोलन में भाग लिया था और फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

यादव ने कहा, आपने दावा किया कि वर्ष 2015 का विधेयक 2014 वाले के समान है और यहां तक कि डॉट एवं कॉमा भी नहीं बदला है… हालांकि, डॉट और कॉमा सहित सबकुछ बदल गया है। जनलोकपाल विधेयक के समय प्रदर्शन के दौरान, आपने स्वतंत्र लोकपाल की मांग की थी। लेकिन अब आपने लोकपाल को स्वतंत्र बनाने वाले विधेयक के उपबंध विशेष रूप से हटा दिए।

यादव ने कहा, अगर वे 2014 विधेयक को पेश करते हैं तो हम संवाददाता सम्मेलन बुलाकर उन्हें बधाई देंगे। दिल्ली जनलोकपाल विधेयक 2015 के भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सबसे मजबूत विधेयक होने के आप सरकार के दावे पर यादव ने आप सरकार से कम से कम एक ऐसा उपबंध बताने को कहा जो अन्य राज्यों के लोकायुक्त विधेयकों में नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi