पिच की आलोचना कर रहे लोगों को नाराज शास्त्री ने दिया करारा जवाब
|मोहाली की तरह नागपुर टेस्ट के भी तीन दिन के अंदर खत्म हो जाने के बाद आलोचकों ने पिचों को जमकर निशाना बनाया है। ऐसे में टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि पिचों में कोई खामी नहीं है और टेस्ट मैचों का तीन दिन में खत्म