आईफोन चुरा सेल्फी लेना शुरू कर दिया, पुलिस कर रही तलाश

कैलिफॉर्निया

एक महिला ने किसी तरह आईफोन तो चुरा लिया पर अपनी एक ‘गलती’ उसे भारी पड़ गई। ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक एक लड़की आईफोन और कुछ सामन पकड़े कहीं जा रही थी। अचानक एक महिला ने उससे आईफोन और बैग उसके हवाले करने को कहा।

जब लड़की ने ऐसा करने से मना किया तो महिला ने जोर से धक्का मारा और हाथ से आईफोन और सामान छीन लिया और चार युवकों के साथ कार में बैठकर फरार हो गई।

लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ देर बाद जब लड़की ऑनलाइन आई तो उसने आईक्लाउड अकाउंट पर कुछ सेल्फी देखीं, जिससे उसे समझते देर न लगी कि यह उसी महिला की तस्वीर है, जिसने उसका फोन छीना है।

पुलिस उस महिला की जांच कर रही है। पीड़ित लड़की ने उसकी पहचान डोवेल के नाम से की है। डोवेल पर लड़की को धक्का देने और उसका फोन, सामान छीनने का आरोप है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,