जीके प्रतियोगिता में शामिल हुए स्टूडेंट्स
|एक संवाददाता, दनकौर
दनकौर के बिलासपुर कस्बे में स्थित कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन पीजी कॉलेज में रविवार को करप्शन फ्री इंडिया, एक्टिव सिटीजन और सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति संगठन की ओर से जीके प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें हजारों स्टूडेंट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता स्टूडेंट्स को आगामी 13 दिसंबर को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। करप्शन फ्री इंडिया के जिलाध्यक्ष और प्रतियोगिता के आयोजक दिनेश नागर जुनेदपुर ने बताया कि एक कैटिगरी में बॉयज और दूसरी कैटिगरी में गर्ल्स स्टूडेंट्स का टेस्ट हुआ। स्टूडेंट्स को 125 प्रश्न हल करने थे। उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता का कराने का मकसद स्टूडेंट्स की छिपी प्रतिभा को निखारना है। इस मौके पर जतन भाटी, सुनील प्रधान,परवीन भारतीय, जगपाल, नरेंद्र शर्मा, सुभाष, श्यामवीर,संजय भाटी, आलोक और मनोज गोस्वामी मौजूद थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार