किसानों ने रोकी थी \’DDLJ\’ की शूटिंग, काजोल को यश जी कहते थे पगली

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था। 20 साल पूरे होने के मौके पर यशराज फिल्म्स ने इसके मेकिंग के तीन वीडियो शेयर किए है। इसमें स्टार्स ने कई रोचक किस्से बताए हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा किस्सों पर:   शाहरुख़ खान रोल से नहीं थे खुश शाहरुख़ को जब आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने कुछ ख़ास रिएक्शन नहीं दिया और दो दिन तक कोई चर्चा नहीं की। आदित्य ने ये बात यश चोपड़ा को बताई और कहा कि पूछिए, ये फिल्म शाहरुख़ करना चाहते भी भी हैं या नहीं। तब यश जी ने शाहरुख़ को फ़ोन लगाया और कहा, क्या तुम्हें स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगी? इस पर शाहरुख़ बोले नहीं ऐसा नहीं'। दरअसल, शाहरुख़ इस दुविधा में थे कि वो रोमांटिक रोल करें या नहीं। ये बात उन्होंने यश जी को बताई। इस पर यश जी ने कहा, अगर तुम बहुत बड़े स्टार बनना चाहते हो तो तुम बिना रोमांटिक रोल किए बिग स्टार नहीं बन पाओगे। शाहरुख़ उनकी इस बात से भी सहमत नहीं हुए। शाहरुख़ बताते हैं, मैंने दिलवाले केवल यश जी और…

bhaskar