चीन ने US की 2 बड़ी कंपनियों को नहीं पूछा, फिर भी ओबामा ने दिया स्टेट डिनर

वॉशिंगटन. अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शुक्रवार को स्टेट डिनर दिया। इसके साथ ही चीन दुनिया का अब अकेला देश बन गया, जिसके प्रेसिडेंट को ओबामा ने दो बार स्टेट डिनर दिया है। ओबामा ने जिनपिंग को इतनी तवज्जो तब दी है जब अमेरिका की दो बड़ी टेक कंपनियों-गूगल और ट्विटर को चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कुछ दिनों पहले दरकिनार कर दिया था। जिनपिंग ने दुनिया की 30 टॉप टेक फर्म्स के सीईओ के साथ अमेरिका सिएटल में हुई की मीटिंग में दोनों कंपनियों से किसी को भी शामिल नहीं किया था। फेसबुक के सीईओ को तो उन्होंने मीटिंग में बुलाया था, लेकिन उनके साथ फोटो खिंचवाने के अलावा कोई वन-टू-वन बातचीत नहीं हुई। गूगल, फेसबुक और ट्विटर को चीन ने अपने यहां बैन कर रखा है। (एडवान्टेज मोदी : CEOs से मुलाकात के मामले में जिनपिंग से आगे हमारे पीएम)   जुकरबर्ग, कुक और नाडेला डिनर में हुए शामिल  शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुए स्टेट डिनर में जुकरबर्ग शामिल हुए। डिनर के दौरान जुकरबर्ग एप्पल के सीईओ टिम कुक और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के…

bhaskar