9/11 के लिए सऊदी अरब पर केस चलाने वाला बिल अमेरिकी संसद में पास
|अमेरिकी संसद ने शुक्रवार को एक बिल पास किया है, जिसके तहत 9/11 हमले के पीड़ित परिवार सऊदी अरब पर केस कर सकते हैं और हर्जाने की मांग कर सकते हैं। यूएस सेनेट ने ‘जस्टिस अगेंस्ट स्पॉनसर्स ऑफ टेररिज़म ऐक्ट’ (JASTA) को मई में पास किया था। इस बिल के विरोधियों का कहना था कि इससे सऊदी अरब के साथ अमेरिका के संबंध खराब होंगे और अमेरिका की दुनियाभर में गलत छवि बनेगी।
बिल को 9/11 हमले की 15वीं बरसी से ठीक दो दिन पहले पास किया गया है। गौरतलब है कि प्लेन को हाइजैक कर किए गए हमले में हजारों लोगों की जान चली गई थी और इसने दुनिया को हिलाकर रख दिया था। बिल पास होते ही अमेरिकी संसद में तालियों और बधाइयों का दौर शुरू हो गया। हालांकि वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस बिल पर राष्ट्रपति बराक ओबामा वीटो देंगे।
ओबामा अगर अपने इस वीटो का इस्तेमाल करते हैं और फिर भी सेनेट और हाउस इस बिल को पास कर देते हैं, तो 2009 में ओबामा के बतौर राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू होने के बाद से यह पहली बार होगा जब अमेरिकी कांग्रेस उनके वीटो के खिलाफ जाएगी।
हाउस ने इस बिल को ध्वनिमत से पारित किया है और इसमें व्यक्तिगत वोट नहीं लिए गए हैं, इसलिए तकनीकी तौर पर भी इसे सर्वसम्मति से पास किया गया बिल नहीं कहा जा सकता है। इससे ओबामा और डेमोक्रेट्स के पास अपना वीटो बनाए रखने का मौका रहेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,